घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित अवधेश कुमार के पिता अच्युतानंद प्रसाद का निधन मंगलवार की देर रात हो गया है। वे लगभग 65 वर्ष के थे। उन्होंने अंतिम सांस शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत इंदाय मोहल्ले स्थित अपने घर ली। राजद नेता शम्भू यादव ने बताया कि बाल विकास परियोजना में पदस्थापित अवधेश प्रसाद के पिता अच्युतानंद प्रसाद गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। जिनका इलाज जिले के अलावे पटना, दिल्ली, मुंबई के अस्पतालों में उनका कराया गया पर मंगलवार की देर रात अचानक उनका निधन हो गया है। वहीं, उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई मर्माहत हो गया है।
https://youtu.be/iBi6Df6jh-M?si=RsIDY5eECUSKSK-V
Post Views: 51