शुक्रवार को ईवीएम कोषांग के पदाधिकारियों द्वारा रामाधीन कॉलेज का निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य हो कि आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में नवादा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान कर्मियों, पुलिस दल एवं ईवीएम का डिस्पैच इसी कॉलेज के कैंप में किया जाना है। उक्त के आलोक में सभी पदाधिकारियों द्वारा यहाँ स्ट्राॅग रूम की स्थिति, सीसीटीवी का अधिष्ठापन आदि के संबंध में प्राचार्य से चर्चा भी की गई। इसके अतिरिक्त वाहनों के ठहराव, जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच के दिन संबोधन आदि के लिए स्थल को चिन्हित किया गया। ईवीएम के रख-रखाव एवं उसकी सुरक्षा आदि को लेकर भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से विस्तृत चर्चा की गई। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को अविलंब स्ट्राॅग रूम की मरम्मति कार्य को पूर्ण करने का भी निर्देश उनके द्वारा दिया गया है। निरीक्षण दल में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बरबीघा विधानसभा, नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग आदि अन्य उपस्थित थें।
Post Views: 31
One Response
Way cool! Some very valid points! I appreciate you writing this article and also the rest of the site
is very good.