चोरों के खिलाफ पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई न होने से उनके हौंसले बुलंद हैं। सरेशाम शहर की घनी बस्तियों के बीच घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। बरबीघा थाना अंतर्गत नगर मोहल्ला स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने 30 हजार रुपए नकद सहित 5 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर लिया है। इस बाबत गृह स्वामी रोशन कुमार ने बताया कि परिवार के सभी लोग शादी में भाग लेने के लिए कोलकाता गए थे। घर में सिर्फ पिताजी थे और वह एक दिन के लिए किसी काम से पटना गए और घर में चोरी हो गई। जब वह लौटें तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर से चार लाख रुपए के जेवर समेत 30 हजार नगद की चोरी हुई है। वहीं मामले में थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है।