शेखपुरा: 03 मार्च को होगा एसकेटीपीएल द्वारा प्रायोजित ‘सम्राट मैराथन दौड़’ प्रतियोगिता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


आगामी 03 मार्च रविवार को आयोजित होने वाली “सम्राट मैराथन दौड़” प्रतियोगिता को लेकर एसकेटीपीएल कम्पनी के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें “सम्राट मैराथन दौड़’ प्रतियोगिता के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, उपाध्यक्ष मदन लाल, एसकेटीपीएल के मैनेजिंग डायेरक्टर सह महासचिव संजय कुमार गोप, सोनू साव, रामगुलाम कुमार, राज हंस उर्फ पन्नू गोप, गौरव कुमार आदि उपस्थित हुए। इस बाबत गंगा कुमार यादव ने बताया कि “सम्राट मैराथन दौड़” प्रतियोगिता में शहर के प्रसिद्द चिकित्सक व पूर्व सिविल सर्जन डॉ.मृगेन्द्र प्रसाद सिंह तथा डॉ.के.पुरुषोत्तम को मुख्य संरक्षक बनाया गया है। इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला की अलग-अलग दौड़ प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता का आयोजन 3 मार्च को होगा। इसके लिए सभी प्रतिभागियों को आज से यानी 16 फरवरी से 29 फरवरी की संध्या 03 बजे तक एसकेटीपीएल कंपनी स्टेशन रोड इंदाय, शेखपुरा कार्यालय में निबंधन कराना होगा। सम्राट मैराथन दौड़ का शुभारंभ जखराज स्थान स्थित श्यामा पेट्रोल पंप के समीप से होगा, इन्दाय मोहल्ले, शेखपुरा रेलवे स्टेशन, दल्लु चौक, कटरा चौक, चांदनी चौक, तीनमुहानी वाईपास होते हुए बुधौली चौक, गिरिहिंडा चौक, रामाधीन कॉलेज मोड़, कच्ची रोड होते हुए पुन: जखराज स्थान स्थित श्यामा पेट्रोल पंप पर समापन होगा। 

– प्रथम विजेता को एक लाख नगद तो द्वितीय विजेता को 50 हज़ार का मिलेंगे इनाम –

सम्राट मैराथन दौड़ में प्रथम विजेता को एक लाख नगद और ट्रॉफी, द्वितीय विजेता को 50 हज़ार नगद व ट्रॉफी, तृतीय विजेता को 25 हज़ार रुपए और ट्रॉफी, चौथे विजेता को स्टेंडर्ड साईकिल, पांचवें विजेता को एलईडी टीवी, जबकि छठें, सातवें, आठवें, नौवें एवं दसवें विजेता को तरीके सूट दिया जाएगा। एसकेटीपीएल के मैनेजिंग डायेरक्टर सह महासचिव संजय कुमार गोप ने बताया कि सम्राट मैराथन दौड़ में स्थानीय विधायक विजय सम्राट, जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, शहर के समाजसेवी, बुद्धिजीवी सहित प्रदेश से मंत्री व विधायक शिरकत करेंगे। जिसकी तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सम्राट मैराथन दौड़ में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग दौड़ होगा तथा इस प्रतियोगिता में सिर्फ शेखपुरा जिला के प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे। 

 

WATCH VIDEO…https://youtu.be/YpLPGPC-yW8?si=nNOaq-WlBszv2FfC

Leave a Comment