शेखपुरा: इस कारण बेटे ने काटा पिता का गर्दन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आपसी विवाद में निर्दयी बेटे ने चाकू से हमला कर अपने ही पिता सीता राम मांझी का गर्दन काट दिया। जिसे आनन-फानन में स्थानियों लोगों की सहयोग से सदर में भर्ती में कराया गया। चाक़ू का वार गहरा रहने के कारण गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने उसे पावापुरी रेफर कर दिया है। यह घटना जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव में घटित हुई है। जानकारी देते हुए घायल की पत्नी सुखो देवी ने बताया कि उन्हें दो बेटा है। मेरे भैसुर का कोई बच्चा नहीं है। इस कारण अपना 11 कट्ठा भूमि मेरे बड़े बेटे के नाम रजिस्ट्री कर दिया है। चाचा की जमीन में छोटे भाई को भी हिस्सा देने के लिए उसके पिता ने कहा है। इसी बात को लेकर बड़ा बेटा गया मांझी ने वाले चाकू से जान मारने की नीयत से पिता के ऊपर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

 

खबरें और भी है—https://youtu.be/8-uhlGIG1fw?si=VPlaB11lCfLIVuq_ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *