आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर किया जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में स्वीप हेतु जागरूकता अभियान चलाने की कार्ययोजना की चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी द्वारा मतदान को लेकर जागरूकता लाने एवं स्वयं एवं अपने परिवार और दोस्तों के साथ मतदान करने को लेकर शपथ भी लिया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सदर अस्पताल एवं सभी प्रखंड चिकित्सा कार्यालयों में भी इसी तरह के शपथ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वहीं, जीविका दीदियों के द्वारा भी घर-घर जाकर मतदाताओं से चुनाव में मतदान करने की अपील भी की गई। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत बुनियाद केंद्र शेखपुरा के भी तरफ से मतदाता खासकर दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को लक्षित कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्हें मतदान के दिन मिलने वाली सुविधाएं जैसे व्हीलचेयर, सहायक दल आदि की भी जानकारी प्रदान की गई। जिला प्रशासन की इस मुहिम में आंगनबाड़ी से सेविकाओं ने भी अपना योगदान देते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाल कर प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंच कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया। ज्ञातव्य हो कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन कई तरहों के कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी को दिया गया है।
Post Views: 41