मेहूस थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत ओरैया गांव में छापेमारी कर जानलेवा हमले के एक मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव के उमेश सिंह के पुत्र पिंकु सिंह के रूप में किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना में मारपीट का एक दर्ज प्राथमिकी में पुलिस इसकी तलाश में थी। गिरफ्तार आरोपी अपने पुत्र के साथ मिलकर गांव के ही एक युवक को रास्ते में घेरकर उसके ऊपर जानलेवा हमला कर मारपीट कर अधमरा कर दिया था। महीनों हायर सेंटर में इलाज के बाद युवक की जान बची थी। घटना के संबंध में स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गिरफ्तार आरोपी तथा इसके पुत्र डोमा सिंह उर्फ संतोष कुमार को धारा 307 के तहत नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में कुछ माह पूर्व इसके पुत्र और शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। थानाध्यक्ष ने कहा कि इसका पुत्र अभी जेल में बंद है। उसके विरुद्ध 6 अपराधिक कांड स्थानीय थाना में अंकित है। गिरफ्तार आरोपी को कड़ी निगरानी में जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है ।