शेखपुरा जिले में 4.95,684 है मतदाता, जिसमें पुरुष 2.59,165 तो महिला 2.36,518

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के क्रम में अंतिम प्रकाशन उपरांत मतदाता सूची से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने एवं आगामी लोक सभा के संदर्भ में विमर्श हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजन किया गया है। अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अंतिम प्रकाशन के उपरांत शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 262743 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें पुरुष मतदाता 137453 एवं महिला मतदाता 125290 है। जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 232941 मतदाताओं में से 121712 पुरुष मतदाता एवं 111228 महिला मतदाता है। वर्तमान में जिले में मतदाताओं का लिंगानुपात 913 है, जिसमें शेखपुरा विधानसभा में 912 एवं बरबीघा विधान सभा का लिंगानुपात 914 है। जिले का निर्वाचक जनसंख्या अनुपात 0.59 है, जिले में सेवा निर्वाचकों की संख्या-965 है। जबकि ईवीएम की उपलब्धता बीयू 834, सीयू 712 एवं वीवीपैट 788 है। सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की नियुक्ति से संबंधित सूची जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। पुनरीक्षण अवधि में जिला द्वारा ईपीक भेंडर को 22662 पीडीएफ प्रेषित किया गया। जिसमें अब तक 18320 ईपीक उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे वितरण हेतु मतदाताओं को डाक के माध्यम से भेजा जा रहा है। अभी तक 8 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा मतदाता सूची की प्रति प्राप्त कर ली गई है, शेष दलों से सूची प्राप्त कर लेने का अनुरोध किया गया है।

1500 से ऊपर मतदाता होने पर बनाया जाएगा सहायक मतदान केंद्र  
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में प्रचार-प्रसार हेतु एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग एवं प्रचार-प्रसार एवं सभाओं में बाल मजदूरों द्वारा कार्य कराया जाना वर्जित रहेगा। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है कि 1500 से ऊपर मतदाता होने पर सहायक मतदान केंद्र बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। मतदान स्वतंत्र भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने का निर्देश दिया गया। मतदान में अधिक से अधिक लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सरकारी एवं गैर सरकारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से बार-बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं, जैसे शिक्षा, जीविका, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों से मदद भी लेने का आदेश दिया गया। उक्त बैठक में निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा-169 सतीश रंजन एवं निर्वाचन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता 170 बरबीघा विधान सभा आलोक रॉय, उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थें।

WATCH VIDEO…https://youtu.be/DeRDEHFlVyQ?si=SNy5fNNefwzJ4Rw7

https://youtu.be/DeRDEHFlVyQ?si=SNy5fNNefwzJ4Rw7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *