शेखपुरा: कौशल विकास केंद्र का ताला तोड़कर चोरों ने 10 लैपटॉप चुराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चेवाड़ा थाना के नगर पंचायत क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बंद नहीं हो रही है। चोरों ने 3 दिन पूर्व एक मनिहारी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं शुक्रवार को चोरों ने देर रात प्रखंड कार्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र का ताला तोड़कर 10 लैपटॉप चुरा लिया। घटनास्थल से थाना की दूरी सिर्फ 300 मीटर है। इसके बाद भी चोरों ने केंद्र में लगे तीन बड़े-बड़े ताले को तोड़कर चोरी कर ली। घटना की खबर लोगों को उस वक्त हुई जब केंद्र का सफाईकर्मी छोटू कुमार शनिवार की सुबह करीब 6.00 बजे केंद्र की सफाई करने पहुंचा। तब उसने केंद्र का ताला टूटा पाया तो उसने घटना की सुचना केंद्र के कार्यालय ऑपरेटर कुणाल कुमार पासवान एवं प्रशिक्षक प्रहलाद केवट और सोनू कुमार को दिया। घटना की सुचना मिलने पर पहुंचे ऑपरेटर कुणाल कुमार पासवान ने केंद्र में चोरी होने की सुचना केंद्र संचालक और नवादा जिला निवासी रामयतन प्रसाद एवं चेवाड़ा थाना पुलिस को दिया। वहीं, चेवाड़ा पहुंचे केंद्र संचालक और नवादा जिला निवासी रामरयतन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को केंद्र के कर्मियों ने चोरी की सूचना दी। इसके बाद जब कर्मियों ने जांच की तो पाया कि 10 लैपटॉप चोरी हो चुका है। इस घटना में करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया था। जबकि 2 सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं, शुक्रवार की देर रात चेवाड़ा प्रखंड परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में चोरी की घटना को लेकर स्थानीय बाजार के व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष अजीतेंद्र कुमार ने कहा की चोर इस बात से पूरी तरह वाकिफ थे कि रात के वक्त सीसीटीवी कैमरा बंद रहता है। इसलिए केंद्र में मौजूद सीसीटीवी कैमरा या हार्डडिस्क को नहीं तोड़ा। चोरी के संबंध में आवेदन मिला है। जिसको लेकर पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *