शेखपुरा: उषा पब्लिक स्कूल में नालंदा सहोदया के बैनर तले प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


शहर के प्रतिष्ठित स्कूल उषा पब्लिक में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। आज का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट ऐरा हमारे शिक्षकों को सर्वोत्तम और अपडेट व एडवांस शैक्षिक रणनीतियों को प्राप्त करने के लिए अपडेट करने का सबसे अच्छा समय है। इसलिए हम नियमित आधार पर इन हाउस प्रशिक्षण और ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित करते हैं। आज हमारे परिसर में हमारे संसाधन व्यक्ति (रिसोर्स पर्सन) अचिंत्य कुमार अचल की देखरेख में “21वीं सदी के कौशल” विषय पर शिक्षकों के लिए इन हाउस प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उषा पब्लिक स्कूल अपने शिक्षकों को समय के अनुसार प्रशिक्षण देती रहती है। इसी क्रम में नालंदा सहोदया के बैनर तले प्रशिक्षण देने का काम किया गया। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों में लगातार परिवर्तन हो रहे विषयों पर प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण की खास बात यह रही कि शिक्षक कैसे विद्यार्थियों को आने वाले दिनों में प्रतिदिन परिवर्तन से रूबरू करा सकें। इस प्रशिक्षण में उषा पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के अलावा ज्ञान निकेतन रेसिडेंशियल स्कूल, बरबीघा और के.के.पब्लिक स्कूल,बिहार शरीफ के शिक्षकों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं…https://mahuaanewsbihar.com/know-where-the-police-got-the-couple-married/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *