चेवाड़ा थाना अंतर्गत शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर चिंतावनचक गांव के मोड़ के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की रात को घटित हुए है। मृतकों की पहचान चिंतावनचक गांव निवासी गंगा केवट के 22 वर्षीय पुत्र राहुल केवट और उसी गांव के राजीव पासवान के 20 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान के रूप में की गई है। चेवाड़ा थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों अपने गांव से ही एक दोस्त की शादी में शामिल होने लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मसौढा गांव जाने वाले थे। गांव से बारात निकलने के पहले दोनों युवक एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के तेज गति में चलाकर चेवाड़ा बाजार से घर वापस लौट रहे थे, मौसम खराब रहने के चलते बारिश भी हो रही थी, जिसके चलते बाइक चला रहे युवक ने गांव के मोड़ के पास संतुलन खो दिया और दोनों बीच सड़क पर गिर पड़े। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत रास्ते में हो गई। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया है। जबकि पूरे गांव में मातम पसर गया है।
WATCH MORE…https://youtu.be/y4kNiGi-tDg?si=uKGHhLF1aDzKc-Mr
WATCH MORE..https://youtu.be/xZQQidCIcxM?si=VdGRuqoP6l6Hjsnn
Post Views: 67