सिरारी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर शेखपुरा-लखीसराय मुख्य मार्ग पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को 35 गोली के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक बदमाश फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान निकटवर्ती लखीसराय जिला के बडहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर संबलगढ़ निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार और मुकेश सिंह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई। इस बाबत सिरारी ओपीध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 7 बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भदौस की ओर से एक बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश भदौस की ओर से हथियार लेकर आ रहें हैं। जिसके आलोक में शेखपुरा-लखीसराय मुख्य मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग देखकर भदौस की ओर आ रहें एक बाइक पर तीन सवार युवक बाइक छोड़कर भागने लगे। जिसमें दो युवकों को पुलिस द्वारा खदेड कर पकड़ा गया। जबकि एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। तलाशी लेने के उपरांत गिरफ्तार युवकों के पास से 35 जिन्दा गोली, 23850 रूपये नगद और एक ग्लैमर कंपनी की बाइक बरामद किया गया। जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। ओपीध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश अंतरजिला गिरोह के सदस्य हैं। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरुद्ध सदर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 27