मुंगेर: क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा असरगंज एवं तारापुर प्रखंड सभागार में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किए। असरगंज में 41, तारापुर में 60, संग्रामपुर में 50, टेटिया बंबर 102 और हवेली खड़गपुर 98 लाभुकों को स्वीकृत पत्र दिया गया। इस अवसर पर डीडीसी अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सभी लाभुकों को योजना का लाभ देते हुए कम से कम 45 दिनों के अंदर गृह निर्माण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप अपने नवनिर्मित भवन का नामकरण भी अपनी बेटियों के नाम से करें ताकि उन्हें और भी आत्मबल मिले। साथ ही उन्हें हर हाल में शिक्षित कराएं। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। उन्हें शिक्षित कराएं और अपने तथा समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें। आपको जो स्वीकृति पत्र दिया गया है, वह भी घर की महिला मुखिया के नाम से ही दिया गया है, इसलिए घर का नामकरण भी अपनी पुत्रियों के नाम से कराएं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके लिए जितनी भी योजनाएं चला रखी है उसका शत प्रतिशत लाभ लें। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी लें ताकि उससे भी आप लाभान्वित हो सकें।इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 5 चाखंड तथा केंद्र संख्या 71 अमैया के लिए नए भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन सह शिलान्यास भी किया गया।
Post Views: 114