जिले के नगर क्षेत्र स्थित गांव कारे में स्थित ग्राम कचहरी के चबूतरे पर अर्चना एवं अनंत जीविका महिला ग्राम संगठन की सैकड़ों दीदियों के साथ बैठक की। उनके द्वारा मतदान क्यों जरूरी है और सबों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, इस विषय पर विस्तृत चर्चा की और महिलाओं को जागरूक किया। इस मौके पर सभी उपस्थित महिलाओं को मतदाता शपथ भी दिलाई और “छोड़ कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान” वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ वार्ड-टोले में घूम कर वहां के लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा मतदाताओं को इस रैली के माध्यम से मतदान अवश्य करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया। उप विकास आयुक्त स्वयं भी लोगों साथ रैली में चलकर लोगों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर जीविका डीपीएम संतोष कुमार सोनू ने भी महिलाओं को इस बारे में बताया कि अपने हक की बात हम तभी रख सकते हैं जब हम अपने मत का प्रयोग कर देश के महापर्व को सफल बनाने में अपनी हिस्सेदारी निभायेंगे। इस अवसर पर जिला एवं सदर प्रखंड के जीविका कर्मियों के साथ-साथ सामुदायिक कैडरों ने भी मिलकर जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया।
Post Views: 32