चेवाड़ा प्रखंड के छठीयारा पंचायत के कपासी गांव स्थित वार्ड संख्या-7 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 से बच्चों के बीच बाटने वाले पोषाहार के चावल बेचने का मामला उजागर हुआ है। इस बात का खुलासा गांव के ही कुछ लोगो द्वारा वीडियो बना कर किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 के सेविका शिरोमणि कुमारी के पति नंदलाल मिस्त्री द्वारा पोषाहार के दो बोरा चावल साइकिल पर रखकर केंद्र से लेकर अपने घर की तरफ ले जाया गया। निश्चित है यह चावल सेविका पति के द्वारा बिक्री करने को लेकर ले जाया गया है। मालूम हो कि मध्य विद्यालय कपासी की प्रांगण में ही आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-60 संचालित किया जा रहा है। इस मामले में आईसीडीएस की डीपीओ ने बताया कि अगर इस तरह का कोई मामला है तो उसकी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। हालाँकि वायरल वीडियो की पुष्टि महुआ न्यूज़ बिहार नहीं करता है।