गुरूवार को एक 21 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया है। मृतक का नाम सोनू कुमार था और स्व.बैद्यनाथ दास का बेटा था। वह अपने पिता का एक मात्र बेटा था। युवक की मौत के बाद घर में मां, एक छोटी बहन और दादा-दादी रह गए है। गुरुवार की सुबह जब परिवार के लोगों ने युवक का शव पंखे से लटकता देखा तो घटना की सूचना स्थानीय नगर थाना पुलिस को दी। वहीं, नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया। साथ ही इस मामले में एक यूडी केस दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक का पिता बेंगलुरु में काम करता था। तीन साल पहले दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। तब से युवक डिप्रेशन में रह रहा था।
खबरें और भी हैं...https://youtu.be/mY0l9yCrBmE?si=KX96S6x2jYm3kTEn
Post Views: 98