शेखपुरा: जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए एएचडी संस्था ने उठाया बीड़ा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय संस्था का सहयोगी विंग एनिमल एन्ड हुमैन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा जिला को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है। संस्था ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए जून एक्शन प्लान तैयार किया है। एक्शन प्लान के तहत अगले एक माह तक लगातार विभिन्न होटल, चिमनी, गैरेज, दूकान में काम कर रहे है बच्चों को बाल श्रम से विमुक्त कराकर उसे परिवार में शामिल कराएगी तथा उसे स्कूल से जोड़ने हेतु विभिन्न विद्यालयों से सम्पर्क बाल श्रमिकों को मुख्य धारा में शामिल करने का कार्य कराएगी। इस संबंध में शुक्रवार को संस्था के सचिव विनोद कुमार एवं कोषाध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपना रोड मैप बताया तथा कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के उद्देश्य से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन से आवश्यक सहयोग मांगा। दोनों अधिकारियों ने भी संस्था के अधिकारियों से बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के लिए मन से काम करने का सलाह दिया तथा कहा कि जिस विभाग से सहयोग की जरूरत पड़ेगी प्रशासन आवश्यक सहयोग देगी। 

नप में लूट की छूट; पेयजलापूर्ति पाइप बिछाने में गुणवत्ता से किया जा रहा है खिलवाड़

नप में लूट की छूट; पेयजलापूर्ति पाइप बिछाने में गुणवत्ता से किया जा रहा है खिलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *