बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव में ससुर ने ताबड़तोड़ चाक़ू से हमला कर अपनी ही 30 वर्षीय बहु की हत्या कर दिया है। यह आरोप मृतका के नैहर वालों ने लगाया है। सूचना के पश्चात पुलिस ने मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका माउर गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ टुल्लू कुमार की पत्नी सिंधु कुमारी उर्फ कारी कुमारी है। वह नवादा जिले की रुपो थाना क्षेत्र के नीमडीह नावाडीह निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री है। जिसकी शादी साल 2011 में माउर गांव निवासी अशोक सिंह के बड़े बेटे टुल्लू कुमार के साथ हुई थी। महिला को दो बच्ची भी है। बड़ी बच्ची लगभग 7 साल और छोटी बच्ची 5 साल की उम्र की बताई गई है। भाई भीम शंकर सिंह ने बहन की हत्या का आरोप ससुर पर लगाया है और कहा है कि बेटे की दूसरी शादी करवाने की नीयत से उसकी बहन की हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि मृतका का पति टुल्लू मुंबई में रहकर चालक के रूप में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह घर वापस लौट रहा था। तभी उसे रास्ते में अपनी पत्नी की मौत की सूचना मिली। जब वह घर वापस पंहुचा तो उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि, ससुर फरार बताया गया है। इसमें मुख्य साजिशकर्ता उनके बहन की ननद पिंजड़ी निवासी गुड़िया देवी और उसका पति है। बेटा का दूसरा शादी करने के लिए ही ससुर ने इस घटना को अंजाम दिया है।
BREKING NEWS- वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप ने प्रशिक्षु दरोगा को रौंदा, जख्मी
BREKING NEWS- वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप ने प्रशिक्षु दरोगा को रौंदा, जख्मी