बरबीघा-बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर मिशन थाना क्षेत्र के टाउन हाई स्कूल के समीप गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने प्रशिक्षु दरोगा को रौंद दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी प्रशिक्षु दरोगा गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी रवि रौशन है। इस बाबत मिशन थानाध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि गुरुवार की देर रात रवि रौशन को बरबीघा-बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान बिहारशरीफ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया। बाद में चालक पिकअप वाहन को बरबीघा शहर के एक पेट्रोल पंप के निकट छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। जिसके ऊपर खाली कैरेट लदा मिला। वाहन नालंदा जिले के सारे गांव का बताया गया है। घटना के बाद उनके सहकर्मियों ने उन्हें रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत काफी गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।
एक्सेलेंस कॉन्वेंट के 2 बच्चों ने बीएचयू की प्रवेश परीक्षा में अपना परचम लहराया
BREKING NEWS- एक्सेलेंस कॉन्वेंट के 2 बच्चों ने बीएचयू की प्रवेश परीक्षा में अपना परचम लहराया