एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा से 2 बच्चों ने बी०एच०यू० बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के वर्ग–9 में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा एस०ई०टी०–2024 में सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया है। विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न कुमार ने विद्यालय में एक समारोह का आयोजन कर सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनन्द ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि “सफलता कठिन परिश्रम के पहियों पर चलती है” अगर सफलता की लालसा के साथ आप कठिन परिश्रम के पहिए पर विराजमान हो, तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है। इंजिनियर पिंकेश आनंद ने बताया कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बी०एच०यू० के वर्ग 9 में प्रवेश के लिए इस०ई०टी०–2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल को हुआ था, जिसमें से सामान्य जाति के बच्चों के लिए 195 अंक लाना इस वर्ष अनिवार्य रखा गया। एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल से प्राची सिन्हा पिता सुदर्शन कुमार, बभनबीघा शेखपुरा ने 228 अंक प्राप्त की एवं प्रणव कुमार पिता नित्यानंद कुमार ग्राम खोजागाछी शेखपुरा ने 201 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल किया है। सफलता को हासिल करने में पूरे विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा है। विद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं के साथ–साथ पूरे विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को आगामी काउंसिलिंग एवं नामांकन के ले लिए बहुत–बहुत बधाई। एक्सेलेंस काँवेंट स्कूल बरबीघा के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की टीम ने सभी ग्रामीण क्षेत्र के हजारों बच्चों के लिए साल दर साल एक सुनहरा अवसर साबित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां से वर्ग 6 के साथ–साथ कुछ विगत वर्ष से वर्ग 9 में प्रवेश के लिए भी ढेर सारे बच्चे सफल हो रहे हैं, चाहे वो सैनिक स्कूल हो, मिलिट्री स्कूल, नवोदय, वनस्थली विद्यापीठ या बी०एच०यू० हो। इंजीनियर पिंकेश आनंद ने समारोह का समापन करते हुए कहा कि इस पुरी सफलता के पीछे पूरे विद्यालय परिवार का एक अथक प्रयास है एवं विद्यालय में इस अभूतपूर्व सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में एक ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।
BREKING NEWS- जानें; शेखपुरा में बकरीद को लेकर जिला प्रशासन की क्या है तैयारी
BREKING NEWS- जानें; शेखपुरा में बकरीद को लेकर जिला प्रशासन की क्या है तैयारी
Post Views: 1,297