शेखपुरा-दनियावां रेल परियोजना में मुआवजे को लेकर धरना दे रही महिला किसान की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एक तो कड़ाके की ठंड ऊपर से शीतलहर की मार, बावजूद इसके किसान बरबीघा नगर परिषद के नारायणपुर मौजा के किसान 24 दिनों से खेतों में टेंट के नीचे दिन-रात अनिश्चितकालीन धरना पर डटे हुए हैं। प्रस्तावित शेखपुरा-दनियावां रेल खंड निर्माण में अधिग्रहण किए गए भूमि के उचित मुआवजा न मिलने के खिलाफ धरने पर बैठे किसान मुआवजा न मिलने तक किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। इस बीच सोमवार को ठंड लगने से एक आंदोलनकारी महिला किसान की मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान परसों बीघा गांव निवासी नागेश्वर राम की 65 वर्षीय पत्नी सिया देवी के रूप में हुई। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अरविंद कुमार ने बताया कि वह प्रत्येक दिन धरना देने जाती थी। इसी दौरान आज उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद हुआ अन्य महिलाओं के साथ धरना तल से पैदल घर जाने के लिए निकली। तभी रास्ते में वह गिर पड़ी। सूचना मिलने पर आनन फ़ानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान सिया देवी की मौत के बाद किसानों में गहरी नाराजगी है। इस संबंध में किस भोला प्रसाद रंजीत कुमार आदि ने बताया कि हर कपड़ा देने वाली ठंड में नारायणपुर मौजा किसान उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण रात दिन धरना दे रहे हैं। फिर भी जिला प्रशासन के द्वारा कोई उचित पहल नहीं की जा रही।

Leave a Comment