बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता प्रो.डॉ.राजेंद्र यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राजग के सांसद अरुण भारती से मुलाकात कर एक जनहित में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर गोड्डा से नई दिल्ली तक जानेवाली हमसफ़र ट्रेन, जसीडीह से पुणे जानेवाली मेल ट्रेन रोकने तथा गया से भागलपुर तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने के साथ गेस्ट प्रोफ़ेसर की स्थाई करने सहित मांग की गई। पो.यादव ने कहा कि जमुई सांसद अरुण भारती ने आश्वासन दिया है कि उपरोक्त मांगों को पूरा करने का काम करेंगे। इस शिष्टमंडल में प्रो.राजेंद्र यादव, डॉ.उमेश पंडित, प्रो.शिवनंदन प्रसाद, रामानंद प्रसाद गुप्ता, सुनील पासवान, रामनरेश यादव, मो.मनौव्वर आदि उपस्थित थे।
जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए एएचडी संस्था ने उठाया बीड़ा
शेखपुरा: जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए एएचडी संस्था ने उठाया बीड़ा
Post Views: 540
One Response
tORDjiXNWp