शेखपुरा में तालाब में डूबने से 9 वर्षीय बच्ची गौरी कुमारी की मौत हो गयी है। मेहूस थाना क्षेत्र अंतर्गत गब्बे पंचायत के नवादा गांव में घटित हुई है। मृतक बच्ची मनोज नट की इकलौती बेटी बताई गई है। बताया जाता है कि बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेलते खेलते गांव में अवस्थित तालाब के पास चली गई। जहां पैर फिसलने के बाद तालाब में जा गिरी। जब तक उसके परिजन व अन्य गांववाले पहुंचते तब तक बच्ची की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शव को काफी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद मेहूस थाना पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया।
यह खबर भी पढ़े: https://youtu.be/xBdoSYZmmOg?si=O22ALKA1V4Acibnc
Post Views: 225