केवटी थाना पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। उक्त शराब को तस्कर होली और लोकसभा चुनाव में खपाए जाने की तैयारी में थे। यह कार्रवाई सरमेरा-बरबीघा NH-82A पर केवटी थाना पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पकड़ने में सफलता मिली है। इस बाबत केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से उजले रंग के पश्चिम बंगाल से निबंधित एक इनोवा कार, जो भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर आ रही है। जिसके पश्चात NH-82 पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान शराब की खेप लेकर पहुंच रहे कार चालक पुलिस देखकर भागने के क्रम में कार सहित वभनीमा हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे गड्डे में जा पलटा। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर कार पर सवार चालक सहित सभी तस्कर कूदकर भागने में सफल हो गए। पुलिस द्वारा कार की तलाशी के दौरान उसने छुपाकर रखे गए 640 बोतल यानी 225.57 लीटर विभिन्न ब्रांड के विदेश शराब बरामद किया गया। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार सहित शराब की खेप को जब्त कर ली।
खबरें और भी है—https://youtu.be/VN9g-Mfr2Nk?si=ZTi-eO3jU8yMVjni
copyright news