शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के रामाधीन कॉलेज मोड़ के समीप दर्जनों की संख्या में पहुंचे ट्रक चालकों ने हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा। इस दौरान चालकों ने सड़क से गुजर रहें ट्रक, सवारी, ट्रैक्टर चालकों को जूते की माला पहनाया और विरोध करने पर जाम कर रहें चालकों ने मारपीट भी किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक कॉलेज मोड़ के समीप हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वही सुचना मिलने पर पहुँची सदर थाना पुलिस ने सड़क पर हंगामा मचा रहें ट्रक चालकों को खदेड कर भगाया। गौरतलब हो कि नए हिट एंड रन क़ानून को लेकर जिले के ट्रक, बस, ई-रिक्शा व सवारी वाहन चालकों ने 1 जनवरी से 3 जनवरी तक जिले से सभी मुख्य सड़कों को जाम कर धरना प्रदर्शन किया था। अचानक हुए ट्रक चालकों की धरना प्रदर्शन से शेखपुरा-बरबीघा, शेखपुरा-लखीसराय और शेखपुरा-सिकंदरा सड़क मार्ग ज़्ज़म हो गया। जिससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, सरकारी कर्मियों समेत आमलोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
Post Views: 32