सोमवार को नालंदा के एकंगरसराय प्रखण्ड के मोहम्मदपुर गांव के खेल मैदान में सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2023-24 का मैच नवादा बनाम शेखपुरा के बीच खेला गया। इसमें शेखपुरा ने नवादा को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर शेखपुरा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नवादा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 105 रन ही बना पाई। नवादा की ओर से दीपक ने 25 रन, सचिन 16 रन, रोहित और कुंदन ने 12-12 रन बनाए। शेखपुरा की ओर से सूरज विजय ने 5 विकेट लिए, मोहम्मद सत्तार और नवाज खान ने दो-दो विकेट लिए, अमरजीत ने एक विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए शेखपुरा ने 3 विकेट खोकर 18.2 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। शेखपुरा ने इस मैच में नवादा को सात विकेट से हरा दिया। शेखपुरा की ओर से सचिन नाबाद 48 रन, मसोनू कुमार 26 रन, हिमांशु 12 रन और मंजीत ने 12 रन बनाए। नवादा की ओर से ऋषि, आदर्श और ऋतिक ने एक-एक विकेट लिए। शेखपुरा के सूरज विजय को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
खबरें और भी है—
मुंगेर: 23 अप्रैल को अनिता देवी करेगी नामांकन, तेजस्वी होंगे शामिल