शेखपुरा के जीएनएम कॉलेज में 2023- 26 में नामांकित छात्राओं का कैंडल लैंप लाइटिंग के साथ पूरी निष्ठा एवं बिना किसी भेदभाव के साथ कार्य करने का शपथ दिलाया गया। उक्त मौके पर सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं नाइटेंगल फ्लोरेंस चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त मौके अपने संबोधन में सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने बताया कि नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा है। पीड़ित मानवता की सेवा, ईश्वर की सेवा है एवं नर्सिंग में सेवा भावना को प्राथमिकता देना है। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में जीवन रेखा कहीं जाने वाली, अपने सेवा भाव से हम सभी को उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देने वाली सभी नर्स सभी की सेवा, समर्पण एवं त्याग की पुनीत भावना जो अतुलनीय है। इस सेवा से बढ़कर कोई मानव सेवा नही है सभी नर्सिंग पूरी अनुशासन से साथ शिक्षण ग्रहण कर सेवा भाव का मिशाल पेश करें। उक्त मौके पर प्राचार्या प्रियंका कुमारी सहित सभी शिक्षिका एवं छात्राओ उपस्थित थे।
ख़बरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-uniform-hangover-sheikhpura-police-lathmar-watch-video/
वर्दी का खुमार…शेखपुरा पुलिस ‘लट्ठमार’ देखें वीडियो
शेखपुरा: वर्दी का खुमार…शेखपुरा पुलिस ‘लट्ठमार’ देखें वीडियो
Post Views: 256