शेखपुरा: फ़र्ज़ी परिवहन चालान बनाने वाले गिरोह का भड़ाफोड़, साइबर संचालक गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हथियावां थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बिहटा गांव में छापामारी कर एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया, जो खनन माफियाओं को नकली परिवहन चालान और धर्म कांटा का नकली पर्ची बनाकर दे रहा था। गिरफ्तार साइबर कैफे संचालक की पहचान बिहटा गांव निवासी किशोरी यादव के 31 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई। इस संबंध में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हथियावां थाना अंतर्गत बिहटा गांव स्थित आयुष साइबर कैफे में खनिज का नकली परिवहन चालान एवं धर्म कांटा का नकली पर्ची बनाकर उक्त कैफे का मालिक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध कार्य किया जाता है तथा ओवरलोड वाहनों का अंडर लोड पर्ची बनाकर गाड़ी मालिकों को बिक्री किया जाता है। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु हथियावां थाना अध्यक्ष, डीआईयू टीम एवं सहायक निदेशक, खान एवं भूतत्व के साथ थाना के सशस्त्र बल को साथ लेकर बिहटा गांव में आयुष साइबर कैफे में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में आयुष साइबर कैफे में एक अदद झारखंड के खनिज का नकली परिवहन चालान बरामद हुआ, चालान नंबर-F1023000272/8 का चालान का कस्टमर नाम एवं दिनांक बदल गया था। छापेमारी के क्रम में दो पेन ड्राइव से झारखंड एवं बिहार में संचालित खनन कंपनी के नाम का नकली धर्म कांटा पर्ची प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि आयुष साइबर कैफे से 3 प्रिंटर, लेनोवो कम्पनी का एक डेस्कटॉप, की-बोर्ड, 2 एंड्राइड मोबाइल, 1 की-पैड मोबाइल, शेखपुरा जिला में कार्यरत विभिन्न खनन कंपनी का कुल 6 नकली मोहर और 36 हजार 400 रूपये नकद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आयुष साइबर कैफे के मालिक धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध हथियावां थाना में कांड संख्या 32/24 दर्ज कर बिहार मिनिरल एवं लीगल माइनिंग ट्रांसपोर्ट रूल एवं 2021 एक्ट दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। यहाँ से किस ट्रक मालिक के द्वारा नकली चालान लिया जाता था। इसकी भी जांच की जा रही है।

खबरें और भी है—http://शेखपुरा में इस दिन आएगा मानसून, इसके बाद पूरे बिहार में होने लगेगी झमाझम बारिश https://mahuaanewsbihar.com/monsoon-will-arrive-in-shekhpura-on-this-day-after-this-there-will-be-heavy-rain-in-entire-bihar/

शेखपुरा में इस दिन आएगा मानसून, इसके बाद पूरे बिहार में होने लगेगी झमाझम बारिश

शेखपुरा में इस दिन आएगा मानसून, इसके बाद पूरे बिहार में होने लगेगी झमाझम बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *