शेखपुरा: मासिक धर्म पर छात्राओं ने खुलकर की चर्चा, कहा; महिलाओं को अशुद्ध मनाना गलत 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (C3) के द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रूसी कुमारी CHO, HWC बेलछी ने बताया कि माहवारी के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए, इससे संक्रमण का खतरा कम होता हैं। तन्नू कुमारी CHO, HWC भोजडीह ने बताया कि इस्तेमाल किए गए सेनेटरी नैपकिन को अक्सर लोग कूड़ेदान में डाल देते है, जो कि गलत हैं इसे एक छोटा सा गड्ढा कर उसी में फेंके। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पिए, फल सब्जियां और पौष्टिक खाद्य पदार्थ खाए। वही HWC सामस की CHO ज्योति कुमारी ने बताया कि माहवारी के दौरान पेट दर्द होने पर अक्सर किशोरी/महिलाएं दवा का सेवन करती हैं, ये नुकसानदेह हो सकता हैं, दवा का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर लें। उन्होंने कहा कि पेट पर गर्म पानी की बोतल या हीट पैड रखने से मांसपेशियों को आराम मिलता हैं और दर्द कम होता हैं। 
कार्यक्रम में सेनेटरी पैड के प्रयोग पर दिया बल
निलेश कुमार जिला समन्वयक C3 ने बताया की माहवारी के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और किशोरियों को उनके द्वारा जागृत किया जा रहा हैं। इसमें माहवारी के समय गंदा कपड़ा प्रयोग नहीं करने और सेनेटरी पैड के प्रयोग पर बल दिया जा रहा हैं। माहवारी के दौरान आचार नहीं छूने, स्नान नहीं करने, व्यायाम नहीं करने, खेलने कूदने नहीं देने इत्यादि गलत भ्रांतियों के प्रति किशोरियों को जागरूक किया जा रहा हैं। जबकि माहवारी एक प्राकृतिक प्राकृतिक प्रक्रिया। कार्यक्रम के दौरान दीपा भारती प्रखंड समन्वयक C3, प्रिती देवी वार्ड संख्या 03, आशा देवी वार्ड संख्या 14 सनैया पंचायत, सोनी देवी वार्ड संख्या 14 हुसैनाबाद भी मौजूद रहें।

Leave a Comment