पिछले दिनों शेखपुरा-सिकंदरा मार्ग पर चेवाड़ा के चिंतामनचक मोड़ के समीप चिंतामनचक गांव निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र राहुल कुमार और गंगा केवट के पुत्र राहुल कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट गुरुवार को चिंतामनचक गांव पहुंचे। जहां पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट किया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पारिवारिक लाभ के अलावे और भी सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे। विधायक ने यह भी कहा कि मरने वालों को वापस तो नहीं लाया जा सकता है और न हीं उस क्षति को कोई भी पूरा कर सकता। बता दें कि पिछले दिनों दोनों युवक चेवाड़ा से एक हीं मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी गांव चिंतामनचक जा रहा था तभी दुर्घटना घटित हो गई। जिससे दोनों की मौत हो गई।
Post Views: 45