भारतीय डाक विभाग अब वैसे बेरोजगार लोगों को सीधे अभिकर्ता बनाकर उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने जा रही है। जो लोग इससे जुड़कर अपना आर्थिक स्थिति बेहतर बना सकेगें। इसके लिए आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं। इस सदर्भ में नवादा प्रमण्डल के डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने बताया कि इच्छुक युवक तथा युवती आवेदन देकर डाकघर की इस योजना से सीधे जुड़ सकेगें। उन्होनें बताया कि जो लोग डाक विभाग के ग्रामीण डाक जीवन बीमा, भारतीय डाक जीवन बीमा का अभिकर्ता बनने के लिए आवेदन करेगें। उन्हें सीधे तौर पर नियुक्त कर जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। इसके लिए 26 दिसम्बर तक विभाग के वेबसाईड के अलावे नवादा डाक प्रमंडल को सीधे तौर पर आवेदन कर सकेगें। डाक अधीक्षक अर्चना ने बताया कि शहर के अलावे गांव में भी लघु रोजगार चलाने वाले अब मात्र दो सौ की राशि से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवा कर क्यूआर कोड प्राप्त कर विभाग के बेहतर व्यवस्था का लाभ ले सकेगें। इसके लिए सभी डाकघरों में सुगम व्यवस्था की कराई गई है। ताकि लोगों कवेे किसी प्रकार की कठिनाईयां झेलनी ना पड़े।
Post Views: 31